Indian Breaking News

Breaking

Monday, November 8, 2021

Air pollution in Delhi NCR: आज भी गंभीर श्रेणी में है दिल्ली-एनसीआर की हवा, AQI- 436

 

Air pollution in Delhi NCR: आज भी गंभीर श्रेणी में है दिल्ली-एनसीआर की हवा, AQI- 436



दिल्ली-एनसीआर में दिवाली की रात से बढ़े प्रदूषण ने सांस लेना दुश्वार कर लिया है लेकिन शनिवार को चली हवा से राहत मिली है। तेज हवाओं के कारण शाम तक एयर इंडेक्स में हुआ मामूली सुधार दर्ज किया गया था।



नई दिल्ली, एजेंसी। दिवाली के दो दिन बाद भी हवा में मौजूद प्रदूषण में रविवार को भी खास कमी नहीं है। आज का AQI 436 है जो एयर क्वालिटी के 'गंभीर' श्रेणी में होने का संकेत दे रहा है। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता की मानिटरिंग करने वाली संस्था ने आज यह जानकारी दी है।



दिल्ली एनसीआर में दिवाली की रात से जारी प्रदूषण से शनिवार को चली हवा ने राहत की सांस दी और आज यानि रविवार को भी हवा के चलने की संभावना है। सफर इंडिया का पूर्वानुमान है कि रविवार को भी तेज हवा चलेगी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी से नीचे गिरकर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच सकता है। तेज हवा के असर से स्माग की परत भी कुछ हल्की दिखी। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा होगा। 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 और 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।


रेड जोन में रहा अधिकतर इलाकों का एयर इंडेक्स



बता दें कि शनिवार को दिवाली के बाद लगातार दूसरे दिन सभी जगहों का एयर इंडेक्स 400 के पार दर्ज हुआ। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का एयर इंडेक्स भी रेड जोन में ही रहा। हालांकि, हवा की रफ्तार बढ़ने से वातावरण में जमे प्रदूषक तत्व आंशिक तौर पर छंटने लगे हैं। यह बदलाव हर जगह दिखा और शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को एयर इंडेक्स में सुधार 








No comments:

Post a Comment